बालटाल से भी बहाल हुई अमरनाथ यात्रा, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का एक और जत्था हुआ रवाना

375
Amarnath Yatra resumes on Baltal route

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास अचानक बदल फटने के कारण भारी तबाही देखने को मिली। कुदरत ने ऐसा कहर बरसाया की कई लोगो की जान चली गई और कई लोग लापता हो गए। हलाकि, लापता लोगो को ढूंढ़ने का काम अभी जारी है। इस तबाही के बाद निलंबित की गई अमरनाथ यात्रा सोमवार से फिर से बहाल की गई। बीते दिन यानी सोमवार से पहलगाम से तीर्थयात्रियों के एक जत्थे को रवाना किया गया था। उसके बाद आज यानी मंगलवार को बालटाल से श्रद्धालुओं के एक और जत्थे को बाबा के दर्शन के लिए रवाना किया गया।

आपको बात दे की कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बदल फटने से 16 लोगो की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगो अभी लापता है।