अखिलेश यादव ने मायावती पर साधा निशाना कहा- बसपा अंदर ही अंदर भाजपा से मिली है, सावधान रहें..

60
bhn
bhn

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष और उप्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अन्दर ही अन्दर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मिली हुई है और लोगों को चुनाव में बसपा से सावधान रहने के लिए कहा। मंगलवार को सपा मुख्यालय से लखनऊ में जारी एक बयान के अनुसार सहारनपुर में नगर निगम के सपा महापौर उम्मीदवार नूर हसन मलिक के समर्थन में रोड-शो के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि ”बहुजन समाज पार्टी अन्दर ही अन्दर भाजपा से मिली हुई है और चुनाव में बसपा से सावधान रहना है।”

जनता को बताने के लिए खुद का कोई काम नहीं

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों और सिद्धांतों पर चलते हुए सभी लोगों को साथ लेकर चल रही है। यादव ने आरोप लगाया कि ”भाजपा के लोग नफरत फैलाने और हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने की राजनीति कर रहे हैं, इनके पास जनता को बताने के लिए खुद का कोई काम नहीं है। भाजपा सरकार ने नगरों में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को रोक दिया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here