डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर अखिलेश यादव ने यू दिया जवाब..

152
akhilesh
akhilesh

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच बयानबाजी तेज हो गई है यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर तंज कसा है और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान सामने आया

दरअसल यूपी में अन्य पशुओं की समस्या एक बड़ा मुद्दा रहा है इसको लेकर विपक्षी राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी की सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही पशुओं की समस्या को लेकर बड़ा बयान दिया था उन्होंने कहा था कि जो जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं उनमें गलती उन लोगों की भी है जो गाय का दूध पी लेते हैं और जब वह गाय दूध देना बंद कर देती है तो उसको सड़कों पर छोड़ देते हैं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद के इस बयान पर अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान सामने आ गया है अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया

फ़िलहाल अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा की गलती तो उन लोगों की भी है जो चुनाव में जनता से अन्ना पशुओं की समस्या को खत्म करने का वादा करके वोट तो ले लेते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता को ही दोषी ठहराते हैं वोट का दोहन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने हाल पर भटकने के लिए छोड़ देती है