IND v NZ : न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल का भारत की दूसरी पारी में भी जलवा बरकरार – 14 विकेट लेकर रचा इतिहास

352

भारत ने मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी 276/7 के स्कोर पर घोषित कर दी। इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड को 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल का भारत की दूसरी पारी में भी जलवा बरकरार रहा और उन्होंने 26 ओवर में 106 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस तरह मुंबई में जन्में कीवी स्पिनर कुल 14 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे और कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं।

दरअसल, एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एजाज ने 225 रन देकर कुल 14 विकेट अपने नाम किए और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज इयान बॉथम के 13 विकेट का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। बॉथम ने 1980 में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 106 रन देकर 13 विकेट चटकाए थे।