आगरा में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस में मामूली बढ़त, पिछले 24 घंटे में मिले सिर्फ 14 संक्रमित

179

ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस अब मामूली बढ़े हैं। रविवार को केवल एक व्‍यक्ति डिस्‍चार्ज हुआ। वहीं 14 नए मामले आए थे। इससे पहले आगरा में शनिवार को 17 केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 10286 हो चुके हैं। मृतक संख्‍या 170 हो चुकी है। एक्टिव केस बढ़कर 167 हो गए हैं। आगरा में अब तक कुल 9949 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। रविवार तक 438819 लोगों की जांच हो चुकी है। शनिवार तक 436702 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। ठीक होने की दर घटकर 96.72 फीसद पर आ चुकी है।

दंपती सहित कोरोना के 14 नए केस आए हैं, रविवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब 167 सक्रिय केस हैं। सूर्य नगर कालोनी निवासी दंपती ने शहर से बाहर जाने के लिए जांच कराई, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। सीएचसी अछनेरा में भर्ती दो मरीज, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती राम नगर शाहगंज, गोकुलपुरा, ट्रांस यमुना कालोनी निवासी मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10286 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित 9949 ठीक हो चुके हैं।