ट्विटर के बाद YouTube और FB ने भी हटाया डोनाल्ड ट्रंप से बैन…

183
Donald Trump

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूएस कैपिटल दंगों के कारण लगे प्रतिबंध के 2 साल से अधिक समय बाद शुक्रवार को अपने बहाल किए गए फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट्स पर अपनी पहली पोस्ट शेयर की. ट्रम्प ने 12 सेकंड की एक वीडियो क्लिप को शेयर करने के साथ कहा कि ‘I’m Back.’ इस क्लिप में वे 2016 का चुनाव जीतने के बाद अपना भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘आप इंतजार करने के लिए क्षमा करें.’ 76 वर्षीय रिपब्लिकन नेता फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं.

ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने की घोषणा की

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप अब तक फेसबुक पर अपने 34 मिलियन फॉलोअर्स और 2.6 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर्स के लिए कोई भी कंटेंट पोस्ट नहीं कर पा रहे थे. 6 जनवरी, 2021 के कैपिटल हिल पर हुए दंगों के कुछ दिनों बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ट्रम्प पर प्रतिबंध लगा दिया. उनके समर्थकों की भीड़ ने जो बाइडेन के खिलाफ उनकी चुनावी हार को जालसाजी बताते हुए वाशिंगटन में यूएस कैपिटल पर धावा बोल दिया था. बहरहाल फेसबुक ने उनके खाते को अनलॉक करने की घोषणा दो महीने पहले की थी. इसके बाद YouTube ने शुक्रवार को ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने की घोषणा की.