अधीर रंजन के ‘राष्ट्रपत्नी’ वाले बयान पर लोकसभा में भारी हंगामा, कांग्रेस नेता ने दी सफाई

306
Adhir Ranjan clarification on his remark on President

गुरूवार सुबह लोकसभा की सुनवाई शुरू होते ही भारी हंगामा मच गया। भाजपा की सांसद स्मृति ईरानी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन के ‘राष्ट्रपत्नी’ वाले बयान के मुद्दे को सांसद में उठाया और कांग्रेस पर कई तीखें प्रहार किये।

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद पर हमला करते हुए कहा, ‘राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनते ही मुर्मू कांग्रेस की घृणा का केंद्र बन गयीं. कांग्रेस के पुरुष नेताओं ने द्रौपदी मुर्मू को ‘कठपुतली’ कहा, द्रौपदी को ‘अमंगल का प्रतीक’ कहा और कल सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर उनका अपमान किया.’

आपको बता दे कि बुधवार को प्रदर्शन के वक्त अधीर रंजन ने इस शब्द का इस्तमाल किया था। बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए गुरूवार को कहा कि उनके मुंह से चूकवश यह शब्द निकल गया और भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह इसे उठा रही हैं। भाजपा ने इस पर भारी विरोध करते हुए कांग्रेस से माफ़ी की मांग की है।