कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने की मोदी सरकार से महाराष्ट्र को कोरोना वैक्सीन देने की मांग

277

अभिनेत्री और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार को मोदी सरकार से महाराष्ट्र को कोरोना वायरस की वैक्सीन देने की मांग की हैl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में वैक्सीन की सप्लाई में कमी हैl उर्मिला ने कहा, ‘महाराष्ट्र को वैक्सीन की कम आपूर्ति की जा रही हैl जबकि पूरे भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा यही राज्य प्रभावित हैl’

उर्मिला मातोंडकर ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा, ‘कोरोना महामारी से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ हैl इसके बावजूद हमें कोरोना की कम वैक्सीन आपूर्ति की जा रही हैl राजनीति करने के लिए बहुत समय पड़ा हैl अभी समय इससे ऊपर उठने का हैl इसके चलते केंद्र सरकार से निवेदन है कि वह हमारे राज्य को वैक्सीन की आपूर्ति करेंl’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘यह बहुत ही दुख की बात है कि महाराष्ट्र में विरोधी पार्टी ऐसे गंभीर मुद्दे पर शांति बनाए हुए हैंl’ उर्मिला मातोंडकर का यह ट्वीट तब आया है जब महाराष्ट्र में साठ हजार के करीब कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैंl कोरोना के चलते महाराष्ट्र में 332 लोगों की जान 1 दिन में गई हैl गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश में बड़ी तेजी से फैल रही हैl इसके अलावा बॉलीवुड के कई कलाकार इसकी चपेट में आ चुके हैं।

आमिर खान, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, विकी कौशल, कटरीना कैफ जैसे कई कलाकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैl इसके अलावा इसमें से कुछ को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया थाl वहीं जबकि कुछ की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई हैl उर्मिला मातोंडकर फिल्म अभिनेत्री हैl वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैl हालांकि वह अब राजनीति में आ चुकी हैl इसके अलावा उन्होंने चुनाव भी लड़ा थाl वह हार गई थीl उर्मिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अक्सर अपनी बात रखती हैl