महाभारत के ‘भीम’ यानी प्रवीण कुमार सोबती का हुआ निधन

656
Actor Praveen kumar sobti
Actor Praveen kumar sobti

बी आर चोपड़ा के पॉपुलर शो महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है. उन्होंने 74 की उम्र में आखिरी सांस ली. प्रवीण के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हाल ही में लता मंगेशकर को खोने के बाद इंडस्ट्री को प्रवीण के निधन से और सदमा लग गया है. बता दें कि प्रवीण ने महाभारत के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि दर्शकों के दिलों में वह आज भी अपने भीम के किरदार से राज कर रहे हैं. प्रवीण पहले एथलीट रह चुके हैं. वह 4 बार एशियन गेम्स मेडलिस्ट रह चुके हैं. उन्हें 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. वह भारत को 2 बार ओलम्पिक गेम्स में भारत को रिप्रजेंट कर चुके हैं.

उन्हें अपने शानदार खेल के लिए अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. हालांकि स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया की तरफ कदम बढ़ाए और फिर अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता. बी आर चोपड़ा द्वारा महाभारत ऑफर करने से पहले प्रवीण ने 30 फिल्मों में काम किया था. लेकिन रियल सक्सेस उन्हें महाभारत शो से ही मिली.

प्रवीण ने वैसे तो अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन अमिताभ बच्चन की कल्ट क्लासिकल फिल्म शहनशाह में प्रवीण के मुख्तार सिंह का किरदार सभी को काफी पसंद आया था. इसके अलावा प्रवीण ने करिश्मा कुदरत का, युद्ध, जबरदस्त, खुदगर्ज, लोहा, मोहब्बत के दुश्मन, इलाका जैसी कई हिट फिल्मों में अपना शानदार परफॉर्मेंस करके दर्शकों का दिल जीता है.

प्रवीण ने साल 2013 में पॉलिटिक्स में भी अपना करियर शुरू किया और वह आम आदमी पार्टी की तरफ से वजीरपुर के लिए लड़े थे, लेकिन यहां उन्हें हार मिली. हार के बाद प्रवीण, भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.

बता दें कि कुछ समय पहले प्रवीण ने पंजाब सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि जब भी कोई खिलाड़ी एशियन गेम्स खेलते हैं या फिर वह मेडल जीतकर आते हैं तो उन्हें पेंशन मिलती है. लेकिन उन्हें ऐसा कुछ नहीं मिला. प्रवीण अपनी इस नाराजगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे.