अवैध वाहन स्टैंड के खिलाफ अभियान चलाकर की जाएगी कार्रवाई: प्रमुख सचिव गृह..

116

अवैध वाहनों, अवैध वसूली और अवैध अतिक्रमण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को इसके खिलाफ अभियान चालकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया की, सरकार की ओर से अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड, अवैध वाहनों के संचालन तथा अवैध वसूली और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ करवाई करने को कहा गया है।

विशेष अभियान 31 मई 2023 तक चलाया जाएगा

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने यह भी बताया की, यह विशेष अभियान 31 मई 2023 तक चलाया जाएगा। जिसके लिए सभी मंडलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारी व सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं। इस अभियान के तहत सरकार ने सड़क राजमार्गों पर हर प्रकार की अवैध वसूली रोकने के लिए यह कदम उठाया है। अवैध स्टैंड चलाने वाले ठेकेदारों, वाहनों के अवैध संचालन करने वालों को सड़क परिवहन माफिया के रूप में चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई करें का भी निर्देश दिया गया है। इस काम के लिए जिलों में जिला प्रशासन, नगर निकाय, पीडब्लूडी, अन्य संबंधित विभागों तथा परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीमें गठित करने का भी निर्देश दिया गया है।