Delhi-NCR में मौसम ने बदली करवट, ठंडी हवाओं व हल्‍की बूंदाबांदी ने गर्मी से दी राहत..

180
weather update
weather update

देश की राजधानी द‍िल्‍ली पिछले कुछ समय से मौसम में आये बदलाव की वजह से गर्माहट महसूस कर रही थी. द‍िन के समय सूरज की बढ़ी तप‍िश ने तापमान बढ़ा द‍िया था, ज‍िसकी वजह से गर्मी महसूस हो रही थी. लोगों ने गर्म कपड़ों से दूरी बनाना शुरू कर द‍िया था और पंखे की हवा का आनंद ले रहे थे. लेक‍िन आज बुधवार सुबह अचानक मौसम में हुए बदलाव और हल्‍की बूंदाबांदी ने राजधानी का मौसम सुहावना कर द‍िया. तेज हवाओं के चलने से बुधवार की सुबह अचानक ठंडी हो गई.

इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना

दरअसल भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 2 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी जताई. आईएमडी ने दिल्ली, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम), करनाल, महम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में अगले 2 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने का भी अनुमान जताया है.