अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- CM Yogi से सदन में पूछुंगा मैं शूद्र हूं या नहीं?

141
AK
AK

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है इस मुद्दे पर ही हाल में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को विरोध का भी सामना करना पड़ा वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं सदन में CM Yogi से सवाल करूंगा कि मैं शूद्र हूं या नहीं बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्व एमएलसी दिलीप यादव की बेटी की शादी में पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तो योगी है

दरअसल रामचरितमानस विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तो योगी है और वह ऐसे संस्थान से निकली है जिसका एक इतिहास है रामचरितमानस पर और खासकर शूद्र पर मैं सीधा मुख्यमंत्री जी से पूछुंगा कि हमें सदन में बताएं कि शूद्र कौन-कौन है अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए RSS और बीजेपी पर खूब कटाक्ष किए उन्होंने कहा कि रामचरितमानस का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ अगर योगी ना होते धार्मिक संस्थान से ना आए होते तो शायद यह सवाल मैं उनसे ना पूछता लेकिन क्योंकि वह योगी भी है और धार्मिक स्थान से उठकर सदन में आए हैं इसलिए मैं यह कहूंगा कि वह चौपाई एक बार हमें पढ़कर सुना दे क्या आप पढ़कर सुना सकते हो मुझे बताओ मैं मुख्यमंत्री जी से पूछने जा रहा हूं कि मैं शूद्र हूं कि नहीं हूं।

इसे भी पढ़े : CM Yogi बोले- देश की प्रगति के लिए जातिगत और क्षेत्रीय भेदभाव को मिटाएं

फिलहाल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख ने कहा कि संगठन के माध्यम से जनता तक वह अपनी बात पहुंचाएंगे हमें मैनपुरी को ऐतिहासिक जीत मिली और अब हम कोई घर नहीं छोड़ेंगे जा समाजवादी पार्टी अपनी विचारधारा लेकर नहीं जाए।