अब आईआईटी, एनआईटी की समय पर शुरू होगी पढ़ाई, तीन सालों से लेट था सेशन

195
education
education

नए साल 2023 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई समय पर शुरू होने की पूरी उम्मीद है। खबर के मुताबिक आईआईटी गुवाहाटी द्वारा जारी जेईई एडवांस और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी जेईई मेन की सूचना के मुताबिक इससे संबंधित परीक्षाए समय के अनुसार हो सकेंगी। इस साल जनवरी और अप्रैल में जेईई मेन के दो सेशन और एडवांस परीक्षा 4 जून को संपन्न होंगी।

19 जून से प्रवेश के लिए शुरू होगी काउंसिलिंग

वहीं जेईई मेन का परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल तक और एडवांस परीक्षा परिणाम 18 जून को जारी कर दिया जाएगा। जबकि 19 जून से जोसा काउंसिलिंग आईआईटी, एनआईटी में प्रवेश के लिए शुरू हो जाएगी। कई चरणों में यह काउंसलिंग 19 जुलाई तक चलेगी। वहीं इसके बाद 1 अगस्त से आईआईटी, एनआईटी में फर्स्ट सेमेस्टर की पढ़ाई भी प्रारम्भ कर दी जाएगी। गौर करने वाली बात ये है कि कोरोना और अन्य कारणों से लगातार सेशन देरी से शुरू हो रहे हैं।