G-20 शिखर सम्मेलन से पहले जो बाइडन और जिनपिंग के बीच बाली में मुलाकात – कई मुद्दों पर हुई अहम चर्चा

127
AMERICA AND CHINA

चीनी नेता शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सोमवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले मुलाकात हुई। इस मुलाकात की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही है। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हो रही है, जिसमें ताइवान समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेता एक-दूसरे से पहली बार मिले। दोनों की यह मुलाकात मंगलवार को ग्रुप आफ 20 (G20) शिखर सम्मेलन से पहले इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर हुई।

बाली में नुसा दुआ बे पर लग्जरी होटल मुलिया में बाइडन और शी ने चीनी और अमेरिकी झंडे की एक पंक्ति के सामने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। माना जा रहा है कि बाइडन और चिनफिंग के बीच ताइवान, यूक्रेन और उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर चर्चा होने की उम्मीद है।