वरिष्ठ नागरिक और छात्रों को अब नहीं मिलेगा एयर इंडिया फ्लाइटों में डिस्काउंट, टाटा समूह का फैसला

225
air india flight
air india flight

टाटा ग्रुप्स की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इकॉनमी क्लास में सीनियर सिटीजन और स्टूडेंट्स को मूल किराये पर दी जाने वाली डिस्काउंट को हाफ कर दिया है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़ मूल किराये में संशोधित छूट 29 सितंबर से प्रभावी हो गयी है. अब तक एयर इंडिया इन दोनों क्लास में 50 परसेंट की छूट दे रही थी.

एयर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ‘‘29 सितंबर या उसके बाद जारी होने वाले टिकट के मूल किराये पर वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को 25 प्रतिशत छूट मिलेगी. यह छूट इकॉनमी केबिन में चुनिंदा बुकिंग श्रेणी पर मिलेगी.’’ टाटा समूह ने घाटे में चल रही एयर इंडिया का सरकार से अधिग्रहण इस साल 27 जनवरी को किया था. टिकट रिफंड अनुरोध का दो से तीन दिन में निपटान किया जाएगा.