देशभर में नवरात्री की धूम, आज से भक्तों के घरो में विराजेंगी माँ दुर्गा, प्रधानमंत्री ने पावन पर्व पर दी बधाई

238
Navratri 2022

देशभर में शारदीय नवरात्री की धूम, आज से श्रदालुओं के घरो में विराजेंगी माँ दुर्गा। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार, नवरात्रि साल में चार बार मनाई जाती है, लेकिन उनमें से केवल दो ही बड़े पैमाने पर मनाई जाती हैं- चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि।

नवरात्रि का शाब्दिक रूप से संस्कृत में नौ रातों का अनुवाद होता है, और यह देवी दुर्गा और उनके नौ अवतारों की पूजा करने के लिए मनाया जाता है जिन्हें नवदुर्गा के नाम से जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पर्व के पावन अवसर पर लोगों को बधाई दी है। नवरात्र के प्रारंभ होने पर मोदी ने देवी शैलपुत्री से प्रार्थना की और देवी की कृपा से सुख, आरोग्य और सौभाग्य की कामना की।