आर्थिक अपराध शाखा के ऑफिस पहुंची नोरा फतेही, 200 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर पूछे जायेंगे सवाल

268
nora fatehi money laundering case
nora fatehi money laundering case

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़े 200 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डांसर-मॉडल-एक्ट्रेस नोरा फतेही को समन भेजा था. समन के मिलने के बाद नोरा फतेही दिल्ली के EOW ऑफिस पहुंच चुकी हैं. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने वैसे तो आज सुबह 11 बजे तक पहुंचने को कहा था लेकिन नोरा वहां थोड़ी देरी से पहुंची हैं. काले रंग की हुडी और काले रंग का ही मास्क लगाए नोरा नीले रंग की कार से उतरकर तेजी में सीधा ऑफिस के अंदर चली गईं.

दिलबर गर्ल से आज सुकेश चंद्रशेखर के साथ दोस्ती और उनके साथ किए गए काम को लेकर कई सवाल पूछे जा सकते हैं. इससे पहले एक्ट्रेस जैकलीन से इस केस में 8 घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है.

गौरतलब है कि, दिल्ली पुलिस ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच में शामिल होने के लिए नोरा फतेही को तलब किया था. ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडीज को इस मामले में पहले ही नामजद किया था और उनसे कई बार पूछताछ भी की जा चुकी है.