भाजपा सांसद मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे समेत 9 पर FIR दर्ज, देवघर ATC में ज़बरदस्ती घुसने का आरोप

234
FIR against BJP MP
FIR against BJP MP

शनिवार को झारखंड पुलिस ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ देवघर एयरपोर्ट सुरक्षा में चूक मामले में मामला दर्ज कर लिया है. इन माननीय लोगो पर आरोप है कि इन्होंने एयरपोर्ट के ATC में जबरन प्रवेश किया और क्लीयरेंस लेने के लिए ज़ोरज़बरदस्ती की है . इस मामले को लेकर राज्य का सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है. मामला 31 अगस्त का बताया जा रहा है. गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे, अपने दो बेटों (कनिष्क कांत दुबे और माहिकांत ) सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी समेत 9 लोगों के साथ देवघर आए थे. आरोप है कि शाम में वापसी के दौरान उन्होंने जबरन क्लीयरेंस लिया, जबकि देवघर एयरपोर्ट में नाइट टेक ऑफ या लैंडिंग की सुविधा नहीं है.

FIR के अनुसार, इन माननीय लोगों ने ATC में जबरन प्रवेश किया और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर क्लीयरेंस भी लिया, इसके बाद सांसद अपने साथियों के साथ चार्टर्ड प्लेन से वापस लौट गए.दरअसल यह घटना उस दिन की है जब भाजपा का प्रतिनिधिमंडल दुमका में अंकिता के परिवार से मिलने गया था