CUET UG 2022 की परीक्षा 15 जुलाई से होंगी शुरू, जल्द ही जारी होंगे एडमिट कार्ड

265
CUET-UG 2022
CUET-UG 2022

NTA CUET UG 2022:केन्द्रीय यूनिवर्सिटी मीना एडमिशन के लिए 15 जुलाई से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित होंगे। विभिन्न विषयों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और पूरा शेड्यूल जल्द ही एनटीए की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किया जाएगा। एजेंसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सीयूईटी यूजी 2022 15, 16, 19, 20 जुलाई और 4, 5, 6, 7, 8 और 10 अगस्त को होगा।

यह परीक्षा पूरे भारत के 554 शहरों और भारत से बाहर के 13 शहरों में स्थित अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। देशभर के विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए सीयूईटी का आयोजन किया जाता है। यूजी परीक्षा के लिए, 9.5 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जो आवेदकों की संख्या के मामले में नीट के बाद दूसरी सबसे बड़ी स्नातक प्रवेश परीक्षा है।