हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर – कुल्लू में बादल फटने से टूटा पुल, बह गई कई लोग

164
Kullu Cloud Burst

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। आज यानि बुधवार को सुबह प्रदेश के कुल्लू जिले के चोज गांव में बादल फटने से बड़ी तबाही मच गई। मणिकर्ण घाटी में बादल फटने से आई बाढ़ में कई घर बह गए, कई लोगो के लापता होने की भी खबर मिली है। चोज गांव की ओर जाने वाला पुल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ह। हादसे की सूचना मिलते ही कुल्लू प्रशासन की टीम मौक पर पहुंची। चोज गांव के लोग इस घटना के बाद से दहशत में हैं।

जानकारी के मुताबिक कुल्लू के चोज गांव में बादल फटने से आई बाढ़ में 2 कैंपिंग साइट भी बह गए हैं. मौके पर पहुंची कुल्लू पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर लोगो को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक हालात इतने बुरे है कि टीम को बाढ़ प्रभावित लोगो को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।