राहुल गांधी का पीएम मोदी पर कड़ा प्रहार, बोले- ‘मनरेगा’ की गहराई को नहीं समझ पाए प्रधानमंत्री

170
BJP National Executive Meeting Today

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल दौरे पर है। आज कांग्रेस नेता के दौरे का दूसरा दिन है। वह इस वक्त वायनाड में मौजूद है, और क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे है और सम्बोधित कर रहे है। इस बीच उन्होंने मनरेगा के कार्यकर्ताओं से सम्बोधन में कहा कि UPA की सरकार ने MGNREGA को संकल्पित, विकसित और लागू किया था। मुझे याद है जब इसका पहली बार उल्लेख किया गया था तब हमें काफी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था। नौकरशाहों, व्यवसायियों ने कहा था कि यह पैसे की बर्बादी है।

राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री को यह समझ में नहीं आया था कि मनरेगा ने भारतीय श्रम बाजार को हमेशा के लिए बदल दिया है। वह यह नहीं समझ पाए थे कि मनरेगा, लाखों-करोड़ों भारतीय लोगों के लिए, अंतिम उपाय और विशाल सुरक्षा है।