Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में बरसे मेघ, मॉनसून आने से लोगों में ख़ुशी की लहर

219
weather update
weather update

झुलसाती गर्मी से झुलस रहे राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ व पूर्वी हवाएं चलने से कल रात झमाझम बारिश हुई। IMD के मुताबिक़ राहत का यह सिलसिला अगले चार-पांच दिन जारी रहेगा। इससे पारा तेजी से नीचे आएगा। उधर, दक्षिण पश्चिमी मानसून भी विभिन्न राज्यों में राहत की बूंदें बरसा रहा है।

राजधानी और एनसीआर के इलाके में रात करीब 11 बजे से 3 बजे तक अच्छी बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ वर्षा से पारा नीचे आ गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाएं चलने से मौसम खुशगवार रहने का अनुमान है। गरज के साथ छीटें पड़ेंगे या हल्की वर्षा हो सकती है। दिल्ली एनसीआर में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो गई है।