Fake Accounts की कैलकुलेशन के चलते Elon Musk ने रोकी ट्विटर डील

293
Elon Musk Puts Twitter Deal on Hold

विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने शुक्रवार यानी आज बताया कि फर्जी खातों की गिनती के चलते Twitter deal को अस्‍थाई तौर पर रोक दिया गया है. एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर पर स्पैम या फेक अकाउंट वाकई में पांच फीसदी से कम हैं, इस कैलकुशन की डिटेल अभी तक क्लियर नहीं है। ऐसे में इस डील को फिलहाल के लिए होल्ड पर रखा गया है।

ज्ञात हो कि ट्विटर के सबसे बड़े शेयरहोल्डर ऐलान मस्क ने 44 अरब डॉलर में माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी.