Weather Update: आईएमडी ने हीटवेव को लेकर दी चेतावनी -उत्तर भारत के कई राज्यों का बढ़ेगा तापमान

227
Monsoon Withdrawal likely to begin soon

भीषण गर्मी के सितम से राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत परेशान है. बीते कुछ दिनों मिली राहत के बाद मध्य और उत्तरी भारत में झुलसाने वाली गर्मी एक बार फिर सताने लगी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में बढ़ोतरी के साथ लू चलने की चेतावनी दी है.मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर और मध्य भारत में लोगों को हीटवेव की मुसबीत झेलनी पड़ सकती है. इस बीच कई राज्यों में एक बार फिर तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा है.

लखनऊ के मौसम की बात करें तो राजधानी में आज, 8 मई को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आईएमडी ने कहा कि हीटवेव के ताजा दौर के साथ अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.