राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने किया बड़ा ऐलान, अपनी सैलरी को किसानों की बेटियों की पढ़ाई पर करेंगे खर्च

453
Raja Sabha MP Harbhajan Singh
Raja Sabha MP Harbhajan Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह अपने करियर के दौरान बहुत चर्चित रहे. इसके बाद भी वे किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. हाल ही में हरभजन को पंजाब में आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद की सीट मिली है. वे किसानों के पक्ष में उतर आए हैं. उन्होंने एक नई पहल शुरू की है. इसकी काफी तारीफ की जा रही है. उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी.

हरभजन ने ट्वीट करके बताया कि वे अपनी सैलरी किसानों की बेटियों की पढ़ाई के लिए देंगे. उन्होंने लिखा, ”बतौर राज्यसभा सदस्य मैं किसानों की बेटियों की पढ़ाई और सामाजिक कार्यों के लिए अपनी सैलरी देना चाहता हूं. मैं अपने देश के लिए योगदान देना चाहता हूं और वह सब कुछ करूंगा, जो कर सकता हूं.”

गौरतलब है कि हरभजन ने पिछले साल 24 दिसंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था. इसके बाद वे कई मौकों पर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ दिखे. लोगों को उम्मीद थी कि वे कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हरभजन ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा. वे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबी हैं.