जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी – पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए खतरनाक हथियार, सीमा पार से भेजे जाने की आशंका

358
pakistani drone spotted at firozpur border
pakistani drone spotted at firozpur border

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान से एक ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों की खेप बरामद की है। गिराए गए पैकेट से एक एके राइफल, तीन मैगजीन, 30 गोलियां और एक दूरबीन बरामद हुई है।

अधिकारियों के अनुसार, यह बरामदगी अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब छह किलोमीटर दूर फलैन मंडल के सौंजना गांव से की गई है। अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, इस दौरान तार से बंधा एक पीला पैकेट और पेलोड ले जाने के लिए एक लकड़ी का आधार मिला, जिससे हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जिसमें उन्हें तार से बंधा एक पीला पैकेट मिला जिससे हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और जिन्होंने इस खेप को लेना था उनकी तलाश की जा रही है।