कोरोना से जंग में BCCI ने भी बढ़ाए मदद के हाथ, दान किए 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स

302
BCCI postponed cooch behar trophy
BCCI postponed cooch behar trophy

भारत में इस समय कोरोना के कहर की रफ्तार थोड़ी सी कम जरूर हुई है, लेकिन अब भी इससे पूरा देश जूझ रहा है। इस मुश्किल समय में काफी क्रिकेटर्स अपनी तरफ से हरसंभव मदद कर रहे हैं। इसमें विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सचिन तेंदुलकर, हनुमा विहारी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

मदद करने वालों में अब दुनिया के अमीर क्रिकेट बोर्ड में शामिल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) का भी नाम जुड़ गया है। बोर्ड ने कोविड-19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए 2 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का ऐलान किया है।

बीसीसीई ने इसके संबंधित एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘कोविड-19 के खिलाफ जंग में और बीसीसीआई 10 लीटर वाले 2 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान कर रहा है।’

आज ही के दिन भारत क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की नई खेप संबंधित केंद्रों को भेजी।

दोनों भाईयों ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से लड़ने के लिए 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करेंगे।