चुनाव आयोग: रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर 14 दिसंबर को होगा उपचुनाव

201
election commision of india
election commision of india

लोजपा नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर 14 दिसंबर को उपचुनाव होगा। पासवान का आठ अक्तूबर को निधन हो गया था। चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा, बिहार से उच्च सदन के सदस्य रहे पासवान का कार्यकाल अप्रैल, 2024 में खत्म होना है।

उपचुनाव की अधिसूचना 26 नवंबर को जारी होगी और मतगणना 14 दिसंबर की शाम को होगी। पासवान ने पिछले साल राज्यसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिसे भाजपा ने लोजपा को दिया था। पासवान राज्यसभा में एकमात्र लोजपा नेता थे।