IPL 2020: आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, 10 नवंबर को मुंबई से होगा फाइनल

423

51 दिनों की उठा-पठक के बाद आखिरकार रविवार को कोरोना वायरस महामारी के बीच चुनौतपूर्ण माहौल में यूएई में हुए आइपीएल-13 को दोनों फाइनलिस्ट मिल गए। अंतिम लीग मुकाबला शुरू होने से पहले तक भी कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी, इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल था। रविवार को अबूधाबी में दिल्ली कैपिटल्स के 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराने के बाद अंत में अंक तालिका की दो शीर्ष की टीम ही फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं। दिल्ली की टीम आइपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है, जहां उसका सामना चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से मंगलवार को दुबई में होगा।

दिल्ली की टीम के फाइनल में पहुंचने पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर मजेदार रिएक्शन दिया। सहवाग ने ट्वीट करके कहा, टफाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली को शुभकामनाएं। आइपीएल में मौजूदा आठ टीमों में अब तक फाइनल में नहीं खेलने वाली टीम ने फाइनल में जगह बना ली। 2020 और बहुत कुछ दिखाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान का मीम शेयर की। इस पर लिखा था, ‘ ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 सालों में।’