विश्व में संक्रमितों की संख्या 3.88 करोड़ पार, यूरोप में फिर बढ़ा संक्रमण का डर, जर्मनी-फ्रांस में चिंताजनक हालात

388

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां 3.88 करोड़ को पार कर चुकी है वहीं मृतक संख्या भी 10.98 लाख से ज्यादा जा चुकी है। इस बीच, यूरोप में संक्रमण मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। कई देशों में प्रतिबंधात्मक उपाय लागू कर दिए हैं। जबकि डब्ल्यूएचओ के डॉ. हैंस क्लग ने चेताया है कि बड़े कदम उठाने के बावजूद महामारी विकराल हो सकती है।

जर्मनी चांसलर एंगेला मर्केल ने स्पष्ट कर दिया है कि देश में संक्रमण की दूसरी लहर बेहद गंभीर हो गई है। उन्होंने हर रोज देश में नए मामलों की तेजी से बढ़ोतरी पर चिंता जताते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था की फिक्र होने के कारण देश में दूसरा लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता इसलिए लोग गंभीरता बरतें।

दूसरी तरफ, फ्रांस ने बढ़ते नए मामलों को देखते हुए देश में दोबारा स्वास्थ्य आपातकाल लगा दिया है। यहां पिछले 24 घंटे में 22,950 मामले सामने आए हैं। फ्रांस की राजधानी पेरिस समेत देश के नौ शहरों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है ताकि लोग घरों से बाहर न निकलें।