शर्मनाक ! गढ़मुक्तेश्वर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए 20 से अधिक बंदर, वन विभाग ने जताई ये आशंका..

437

उत्तर प्रदेश के जिला गढ़मुक्तेश्वर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले की कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मध्य गंग नहर झडीना रोड के पास के इलाके के खेत में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में बीस से अधिक बन्दरो के शव बरामद हुए है। पाए गए बंदरों के मुंह झाग निकल रही थी। आशंका हैं कि , बंदरों को जहर देकर मारा गया है। संदिग्ध परिस्थितियों में मिले बंदरों के शव की सूचना वन विभाग की टीम को दी गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इस ममले की जनक शुरू कर दी है। इसके साथ ही बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक प्लास्टिक के कट्टे के ऊपर गुड़ रखा हुआ देखा

स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, जब लोग हादसे की जगह पर पहुंचे तो उन्हें एक प्लास्टिक के कट्टे के ऊपर गुड़ रखा हुआ देखा। ग्रामीणों का अनुमान हैं कि, गुड़ में किसी ने जहर मिलाकर बंदरों को खिला दिया जिससे उनकी मौत हो गई है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे रेंजर करन सिंह ने बताया है कि, ”प्रथम दृष्टया बंदरों को जहर दिये जाने की बात सामने आ रही है, पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। ये शर्मनाक हरकत किसकी है, ये जांच का बिंदु है, जांच पड़ताल के लिए विभागीय टीमों को लगा दिया गया है।”