15 अगस्त को लेकर सेना ने बढ़ाई मुस्तैदी, LoC पर हालात तनावपूर्ण

326

देश 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए तैयार है. दिल्ली से लेकर कई शहरों में सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी है. लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर भारतीय सेना ने निगहबानी बढ़ा दी है. आजतक से खास बातचीत में मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा कि एलओसी पर हालात तनावपूर्ण हैं, इस वजह से हम और भी अधिक चौकन्ने हैं.

मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कई सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे जा रहे हैं और गोलाबारी हो रही है. एलओसी पर हालात तनावपूर्ण है. सीजफायर उल्लंघन और घुसपैठ का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. एलओसी पर भारतीय सेना ने निगरानी बढ़ा दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here