देश में 24 घंटों में कोरोना के आयें 1,225 नए केस,  सक्रिय केस  घटकर 14,307 हुए

277
India corona cases today
India corona cases today

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है। बीते 24 घंटे में 1225 नए केस मिले, वहीं सक्रिय केस घटकर 14,307 हो गए हैं। इस दौरान 28 लोगों ने महामारी के चलते दम तोड़ दिया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 397 की कमी आई है, वहीं 1594 संक्रमित महामारी से उबर गए हैं। 28 और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,21,129 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1225 बढ़कर 4,3,024,440 हो गया है।

देश में बीते 24 घंटों में 22,27,307 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए। इस तरह अब तक कुल 1,84,06,55,005 खुराक लगाई जा चुकी है।