जम्मू कश्मीर में एक हजार से कम हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, अब तक कुल 1,21,402 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

650

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं। वीरवार को मात्र 63 लोगों में ही संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अब 1,24, 297 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की माैत होने से अब मरने वालों की संख्या 1932 हो गई है।

यही नहीं 149 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 1,21,402 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।अब सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार से भी कम हो गई है। सिर्फ 963 ही सक्रिय मरीज रह गए हैं। नेशनल हेल्थ मिशन के आंकड़ों के अनुसार वीरवार को आए 63 संक्रमितों में से 45 कश्मीर और 18 जम्मू संभाग के हैं। कश्मीर में आए मामलों में श्रीनगर जिले में 26, कुपवाड़ा में तीन, बारामुला में पांच, पुलवामा में एक, अनंतनाग में पांच और शोपियां में तीन मामले शामिल हैं।

वहीं जम्मू संभाग में आए मामलों में 13 मामले जम्मू जिले, राजौरी में एक, सांबा में तीन और पुंछ में एक मामला शामिल है। आठ जिलों में एक भी मामला नहीं आया।वहीं वीरवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत होने से अब तक मरने वालों की संख्या 1932 हो गई है। मरने वाला मरीज कठुआ जिले का रहने वाला था।

अभी तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 454, बडगाम में 117, बारामुला में 174, पुलवामा में 88, कुपवाड़ा में 95, अनंतनाग में 84, बांडीपोरा में 61, गांदरबल में 46, कुलगाम में 54, शोपियां में 39, जम्मू में 370, राजौरी में 55, उधमपुर में 57, डोडा में 64, कठुआ में 52, पुंछ में 24, सांबा में 40, किश्तवाड़ में 22, रामबन में 21 और रियासी में 15 मरीजों की मौत हुई है।