जम्मू कश्मीर से अर्द्धसैनिक बलों के 10,000 जवानों को तुरंत वापस बुलाने का आदेश : केंद्र

302
srinagar-encounter

केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से अर्द्धसैनिक बलों के करीब 10,000 जवानों की तत्काल वापसी का आदेश दिया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की समीक्षा की, जिसके बाद फैसला लिया गया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कुल 100 कंपनियों की तत्काल वापसी का और उन्हें देश में उस स्थान पर लौटने का आदेश दिया गया है जहां से उन्हें पिछले साल अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में भेजा गया था.

निर्देशों के अनुसार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कुल 40 कंपनियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) तथा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 20-20 कंपनियों को इस सप्ताह तक जम्मू कश्मीर से वापस बुलाया जाएगा. सीएपीएफ की एक कंपनी में करीब 100 जवान होते हैं. गृह मंत्रालय ने इससे पहले मई में केंद्र शासित प्रदेश से सीएपीएफ की करीब 10 कंपनियों को वापस बुलाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here