10 महीने बाद इंटरनेशनल फुटबॉल की वापसी, जर्मनी और स्पेन का मैच ड्रॉ

548

स्पेन के डिफेंडर गाया ने इंजुरी टाइम में गोल करके यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) नेशंस लीग के पहले मैच में जर्मनी को 1-1 से ड्रॉ पर रोका. यह पिछले 10 महीनों में खेला गया पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच भी था. कोविड-19 महामारी के कारण पिछले कुछ महीनों में क्लब स्तरीय फुटबॉल ही खेली जा रही थी.

वेलेंसिया के डिफेंडर गाया ने इंजुरी टाइम के छठे मिनट में गोल किया. इससे पहले जर्मनी को टिमो वर्नर ने बढ़त दिलाई थी. यह मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेला गया.

कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल की वापसी हुई है और इसलिए लीग के सभी 54 मैच कड़े सुरक्षा उपायों के बीच छह दिन के अंदर खेले जाएंगे.

अन्य मैचों में उक्रेन ने स्विट्जरलैंड को 2-1 से, वेल्स ने फिनलैंड को 1-0 से, रूस ने सर्बिया को 3-1 से और हंगरी ने तुर्की को 1-0 से हराया. आयरलैंड और बुल्गारिया का मैच 1-1 से बराबर रहा.