सौमित्र चटर्जी की पत्नी दीपा चटर्जी का कोलकाता में हुआ निधन, किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं

529

बांग्ला फिल्मों के मशहूर कलाकार सौमित्र चटर्जी की पत्नी दीपा चटर्जी का रविवार 4 अप्रैल को कोलकाता में निधन हो गया। वह 83 साल की थीं और किडनी फेल होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। दीपा चटर्जी को 31 मार्च को कोलकाता के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सौमित्र और दीपा की बेटी पॉलमी बोस ने बताया है कि दीपा ने रात 2 बजकर 55 मिनट पर आखिरी सांस ली।

दीपा चटर्जी अपने समय पर बैडमिंटन चैंपियन रही थीं। उन्होंने कई बांग्ला फिल्मों जैसे ‘दुर्गा’ और ‘बिलंबितो लोय’ में भी काम किया था। सौमित्र चटर्जी से उनकी शादी साल 1960 में हुई थी। दीपा से पहले पिछलेस साल 15 नवंबर को 85 साल की उम्र में सौमित्र चटर्जी का भी निधन हो गया था। सौमित्र चटर्जी कोरोना से संक्रमित हो गए थे जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

हालांकि एक बार सौमित्र ने कोरोना वायरस को मात दे दी थी मगर उन्हें दोबारा संक्रमण हो गया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और आखिरकार उनका निधन हो गया था। सौमित्र चटर्जी को कई नैशनल अवॉर्ड के साथ ही दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था।