सोना-चंडी ग्राहकों क लिए बहोत बड़ी खुशखबरि लगातार 3 दिनों से भरी गिरावट

307

भारतीय मुद्रा की कीमत में इजाफा होने के बाद सोना-चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। कीमत गिरने से सोना-चांदी के खरीदारों को महंगाई से राहत भी मिली है। शुक्रवार को सोने की कीमतें 56 रुपये घटकर 51,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की बात करें, तो यह 738 रुपये घटकर 68,371 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि, नई दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 56 रुपये की मामूली गिरावट आई। वैश्विक बाजार में सोना 1,935 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 26.71 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।