श्रीलंका: चार दिन से जल रही है तेल टैंकर में लगी आग, सिंगापुर की कंपनी के विशेषज्ञ आग बुझाने में जुटे है

326

श्रीलंका के पूर्वी तट से करीब 30 नॉटिकल मील दूर इंडियन ऑयल के तेल टैंकर में लगी आग को चार दिन बाद भी बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। श्रीलंकाई नौसेना ने बताया कि इस काम में सिंगापुर की कंपनी के विशेषज्ञों का एक दल भी लगा हुआ है।

नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस टैंकर के व्यवसायिक स्वामियों ने सिंगापुर की एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी को विशेषज्ञ के तौर पर नियुक्त किया है। कच्चे तेलों के टैंकरों को खींचने में सक्षम दो विशाल टगबोट इस तेल टैंकर में लगी आग को बुझाने के अभियान में शामिल होने के लिए सिंगापुर और मॉरीशस से रवाना हो चुके हैं।
एमटी न्यू डायमंड नाम का यह तेल टैंकर पनामा में पंजीकृत है और इसमें बृहस्पतिवार को आग लग गई थी। यह जहाज दो लाख 70 हजार मीट्रिक टन कच्चा तेल लेकर कुवैत से भारत आ रहा था।