मॉस्को में आज भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक, सीमा पर जारी तनाव है

    618

    भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर तनाव जारी है। दोनों देश राजनयिक और सैन्य माध्यमों के जरिए विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन चीन की कायरना हरकत शांति बहाल होने की प्रक्रिया पर पानी फेर रही है। इसी बीच, रूस की राजधानी मॉस्को में विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने चीनी समकक्ष वांग यी से आज शाम 6 बजे मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की यह मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) बैठक से इतर हो रही है। 

    इससे पहले, लद्दाख सीमा पर जारी तनाव के बीच बुधवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। जयशंकर ने इसे लेकर कहा, ‘विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से व्यक्तिगत रूप से मिलकर प्रसन्नता हुई। रणनीतिक भागीदारी को लेकर वार्ता हुई।’