भारतीय वायुसेना में शामिल हुए राफेल लड़ाकू विमान,अंबाला एयरबेस पर दिया गया वाटर सैल्यूट

1003

भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच आज पांच राफेल लड़ाकू विमान अंबाला एयरबेस पर औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल हो गए हैं। विमानों को वायुसेना में शामिल करने के लिए एयरबेस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पर्ली सहित चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, वायुसेनाध्यक्ष आरकेएस भदौरिया सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। राफेल के वायुसेना में शामिल होने से इसकी ताकत में इजाफा होगा। बता दें कि, भारत ने लगभग चार साल पहले फ्रांस के साथ 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमान खरीदने को लेकर डील की थी।