पोप फ्रांसिस पहली बार मास्क लगाए दिखें, छह माह बाद शुरू किया साप्ताहिक कार्य

617

पोप फ्रांसिस ने छह माह के कोरोना लॉकडाउन के बाद बुधवार से अपने साप्ताहिक कार्य शुरू कर दिए। इस दौरान वह पहली बार फेस मास्क पहने और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए दिखे। फ्रांसिस अपोस्टोलिक पैलेस के अंदर सैन डमासो प्रांगण में अपनी कार से उतरे तो उन्होंने मास्क पहना हुआ था।

युवावस्था में बीमारी के कारण फेफड़े का एक हिस्सा खो चुके  83 वर्षीय फ्रांसिस सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भीड़ के नजदीक नहीं गए। उन्होंने लोगों से दूरी बनाकर बैठने का आग्रह भी किया और महामारी के खिलाफ लड़ाई जारी रखने को भी कहा। उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे लेकिन पूरा कार्यक्रम कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत ही पूरा किया गया।