दिवाली से पहले HDFC ने सस्ता किया होम लोन, प्राइम लेंडिग रेट्स में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती

383

अगर आप भी होम लोन लेने का प्लान करने रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. HDFC Ltd ने प्राइम लेंडिग रेट्स में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी. एचडीएफसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस कटौती का लाभ सभी मौजूदा एचडीएफसी रिटेल होम लोन और गैर-होम लोन ग्राहकों को मिलेगा. आपको बता दें नए रेट्स आज से यानी 10 नवंबर से लागू हो जाएंगे तो आज के बाद ग्राहकों को सस्ता होम लोन मिलेगा.

एचडीएफसी ने बयान जारी कर कहा कि वह अपने रिटेल प्राइम लेंडिग रेट्स में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर रहा है. एचडीएफसी अपने होम लोन्स पर फ्लोटिंग रेट्स के आधार पर तय करती है. यानी RPLR इसकी बेंचमार्क लेंडिग रेट है. एचडीएफसी की वेबसाइट के मुताबिक होम लोन की ब्याज दर 6.90 से शुरू हो रही है.

आपको बता दें एचडीएफसी की ओर से घटाए गए लेंडिग रेट का फायदा सभी मौजूदा ग्राहकों और नए ग्राहकों को होगा.