दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4006 नए मरीज, 86 की मौत, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5,74,380

171

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमित मरीजों की संख्या कम देखने को मिली है, हालांकि इन दो दिन में जांच का आंकड़ा भी कम रहा है। पिछले एक सप्ताह की स्थिति पर गौर करें तो रोजाना 60 हजार से अधिक सैंपल की जांच हो रही थी, लेकिन बीते रविवार और सोमवार को दिल्ली में 60 हजार से कम सैंपल की जांच हुई। माना जा रहा है कि इसी वजह से संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम रही है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक दिन में 4006 संक्रमित मरीज मिलने की जानकारी दी, इस दौरान 86 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 5036 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 58,456 सैंपल की जांच में 6.85 फीसदी संक्रमित मिले हैं। 

इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5,74,380 हो चुकी है, इनमें से 5,33,352 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 9260 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल दिल्ली में 31,769 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 19400 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में मृत्यु दर 1.61 फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 50 फीसदी से अधिक सैंपल की जांच आरटी-पीसीआर तकनीक से की गई।