छत्तीसगढ़: ध्वस्त हुआ खांडा बांध कोरिया जिले में बाढ़ जैसे हालात, फसलें हुई बर्बाद

462

छत्तीसगढ़ में अचानक एक बांध टूटने की वजह से कोरिया जिले में बाढ़ जैसे हालत खड़े हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यहां खांडा बांध, अधिक पानी के चलते टूट गया. जिसकी वजह से आस-पास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए.
बांध टूटने से यहां पानी ने पांव पसार लिए जिसके चलते कई किसानों की फसल बर्बाद हो गयी.

एक किसान ने बताया कुछ समय पहले सरकारी इंजीनियर द्वारा सर्वे किया गया था। इस दौरान हमने उन्हें बांध की जीर्ण-शीर्ण स्थिति से अवगत कराया था, लेकिन इसके लिए कोई उपाय नहीं किए गए। मेरी पूरी फसल पानी के कारण बर्बाद हो गई है। अब इसका हर्जाना मुझे कैसे दिया जाएगा।”

वहीं हाल ही में केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने छत्तीसगढ़ के लिए बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की है. आयोग ने अपने रेड बुलेटिन में छत्तीसगढ़ के रायपुर में खारून नदी में बाढ़ की स्थिति बताई है. जिसमें खासतौर से पथारडिगी में नदी का बहाव खतरे के निशान से ऊपर है. यहां भारी बाढ़ की स्थिति है.