इस्राइल ने भारत-चीन से की शांतिपूर्ण हल तलाशने की अपील, गिलाड कोहेन बोलें- हमें उम्मीद है कि सभी बातों का हल शांतिपूर्ण तरीके से निकल आएगा

516

इस्राइल ने बुधवार को उम्मीद जताई कि भारत चीन अपने मतभेदों का शांतिपूर्ण तरीके से हल तलाश लेंगे। इस्राइल का यह बयान पूर्वी लद्दाख में दोनों एशियाई दिग्गजों के बीच चल रहे तनाव के लगातार हिंसक रूप लेने के दौरान आया है।

इस्राइली विदेश मंत्रालय में एशिया पैसेफिक मामलों के उप महानिदेशक गिलाड कोहेन ने कहा, हमें उम्मीद है कि सभी बातों का हल शांतिपूर्ण तरीके से निकल आएगा और तनाव कम हो जाएगा। यह हमारी कामना है। कोहेन ने कहा, इस्राइल के दोनों देशों के साथ अच्छे रिश्ते हैं और वह दोनों के साथ कारोबारी समझौते करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, भारत के साथ हम कुछ खास उत्पादों को लेकर व्यापारिक समझौते पर चर्चा कर रहे हैं तो चीन के साथ हमारी बातचीत का मुद्दा आपसी मुक्त व्यापार समझौता है। सूत्रों के मुताबिक, इस्र्राइल और भारत आपस में 270-280 उत्पादों के लिए तरजीही व्यापार समझौता (पीटीए) करने के लिए जुटा हुआ है।