इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज बेल ने की संन्यास की घोषणा, भारत के खिलाफ खेली थी सबसे बड़ी पारी

642

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल ने घरेलू सत्र की समाप्ति के बाद संन्यास का एलान कर दिया है। इंग्लैंड के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों प्रारूप में खेलने वाले इयान बेल ने ट्विटर पर पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। बेल ने साल 2015 में आखिरी बार इंग्लैंड की तरफ से कोई इंटरनेशनल मैच खेला था।

बेल ने इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2004 में पदार्पण किया था और अब वह 38 साल के हो गए हैं। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूचि में बेल चौथे नंबर पर हैं 118 टेस्ट खेलकर उन्होंने कुल 7727 रन बनाए जिसमें भारत के खिलाफ लगाया गया दोहरा शतक भी शामिल रहा। ओवल में भारत के खिलाफ खेली 235 रन की पारी उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी रही।

बेल ने कहा यह सच है जब वह कहते हैं कि क्या तुम जानते हो सही समय कब है? दुर्भाग्य से मेरा समय अब है। खेल के लिए मेरी भूख और उमंग अब है जिसे मैं प्यार करता हू? लेकिन मेरा शरीर इन मांगों को पूरा नहीं करता जो मैं अपेक्षा करता हूं।

बेल पांच बार एशेज जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट मैच खेलकर सात हजार से भी ज्यादा रन बनाए और 22 शतक जड़े। इसके अलावा उनके बल्ले से 46 अर्धशतक भी आए। उन्होंने 161 वनडे 161 मैचों में पांच हजार से ज्यादा रन बनाए और चार शतक के अलावा 35 अर्धशतक भी जड़े। उन्होंने आठ टी-20 मैच खेले और 188 रन बनाए। यहां भी उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा।