Current Updates :

WhatsApp पर आए नए फीचर्स, अब बिना इंटरनेट फाइल ट्रांसफर और स्टेट्स पर कर सकेंगे रिएक्शन

  • 0
  • 193
WhatsApp पर आए नए फीचर्स, अब बिना इंटरनेट फाइल ट्रांसफर और स्टेट्स पर कर सकेंगे रिएक्शन

मेटा (Meta) अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करता रहता है। चाहे बात सेफ्टी फीचर्स की हो या मनोरंजन की, मेटा अपने सभी ऐप्स को समय-समय पर अपडेट करता है। इसी कड़ी में WhatsApp पर भी कुछ नए फीचर्स लाए जा रहे हैं, जो यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे। जहां पहले Instagram और Facebook पर आप स्टेट्स या पोस्ट पर रिएक्शन दे सकते थे, अब WhatsApp पर भी ऐसा कर पाएंगे। इसके साथ ही, बिना इंटरनेट के फाइल ट्रांसफर करने वाला नया फीचर "People Nearby" भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

WhatsApp स्टेट्स पर रिएक्शन कैसे दें?

WhatsApp पर स्टेट्स पर रिएक्शन देना अब काफी आसान हो गया है। इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp खोलकर स्टेट्स सेक्शन में जाना होगा। जिस स्टेट्स पर आप रिएक्ट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। इसके बाद, आपको स्टेट्स के नीचे एक छोटा सा हार्ट आइकन (Heart Icon) दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप लव, लाइक या कोई अन्य रिएक्शन भेज सकते हैं।

जैसे ही आपका रिएक्शन स्टेट्स पर सीन हो जाएगा, उसका रंग लाल से हरा हो जाएगा। फिलहाल, यह फीचर केवल WhatsApp के बीटा वर्जन पर उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है। इससे अब आपको स्टेट्स पर जवाब देने के लिए टाइप करने की जरूरत नहीं होगी, आप सीधे रिएक्शन भेज सकते हैं।

इमोजी और अवतार भेजें

रिएक्शन के अलावा, WhatsApp पर आप इमोजी और अवतार भी भेज सकते हैं। स्टेट्स के नीचे दिए गए इमोजी सेक्शन पर क्लिक करें और अपनी पसंद का इमोजी या अवतार चुनें। इसे आप अपने दोस्तों या परिवार को भेज सकते हैं। इस फीचर के जरिए अब बातचीत और भी मजेदार हो जाएगी, खासकर उन यूजर्स के लिए जो इमोजी का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

बिना इंटरनेट के फाइल ट्रांसफर करेगा "People Nearby" फीचर

WhatsApp का नया "People Nearby" फीचर यूजर्स को बिना इंटरनेट के फाइल्स ट्रांसफर करने की सुविधा देगा। यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स आसानी से फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और दूसरी फाइल्स को बिना इंटरनेट के एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भेज सकेंगे।

Wabetainfo के मुताबिक, WhatsApp के बीटा वर्जन 2.24.9.22 पर यह फीचर उपलब्ध है। इसमें दो स्मार्टफोन्स के बीच फाइल ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी, बस दोनों डिवाइसेज के पास होना जरूरी है। यह फीचर बिल्कुल Google Nearby Share जैसा काम करेगा, जिसे Android यूजर्स पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं।

People Nearby फीचर कैसे होगा एक्टिव?

इस फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको WhatsApp को कुछ परमिशन देनी होंगी। जब आप जरूरी टर्म्स और कंडीशन्स को एक्सेप्ट करेंगे, तो WhatsApp आपकी बेसिक जानकारी जैसे नाम, लोकेशन और जन्मतिथि लेगा। इसके बाद, आपके आसपास के डिवाइस आपके फोन को पहचान सकेंगे और आपसे कनेक्ट हो पाएंगे।

अगर आप चाहें तो इस सेटिंग को कभी भी बदल सकते हैं या इसे बंद भी कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को बिना इंटरनेट के फाइल्स शेयर करने का एक नया और आसान तरीका देगा।

फिलहाल टेस्टिंग फेज में है फीचर

People Nearby फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है, और एंड्रॉयड बीटा यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद है कि जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा, जिससे बिना इंटरनेट के फाइल ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा।

WhatsApp के इन नए फीचर्स का इंतजार

WhatsApp के ये नए फीचर्स यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे। स्टेट्स पर रिएक्शन फीचर से जहां बातचीत आसान हो जाएगी, वहीं People Nearby फीचर से फाइल ट्रांसफर करने में भी आसानी होगी। उम्मीद है कि मेटा जल्द ही इन फीचर्स को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगा और WhatsApp यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाएगा।

Prev Post afghanistan vs new zealand test 2024: बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल भी रद्द, बारिश ने तीनों दिन किया बर्बाद, नतीजा आना मुश्किल
Next Post Malaika Arora father Suicide News: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने की आत्महत्या, बांद्रा फ्लैट से कूदकर दी जान
Related Posts
Commnets ( 0 )
Leave A Comment