ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत में रिजवान ने न केवल कप्तानी का कमाल दिखाया, बल्कि विकेटकीपिंग में भी एक खास रिकॉर्ड बनाते हुए अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया।
मोहम्मद रिजवान ने रचा नया रिकॉर्ड
एडिलेड में खेले गए इस मैच में रिजवान ने विकेटकीपिंग करते हुए 6 कैच लपके और वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दिग्गज विकेटकीपरों की लिस्ट में शामिल हो गए। उनके इस रिकॉर्ड के साथ, वह वनडे में एक पारी में 6 कैच लपकने वाले दूसरे पाकिस्तानी विकेटकीपर भी बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा 2015 में सरफराज अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था।
विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद रिजवान ने अपने विकेटकीपिंग कौशल से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, आरोन हार्डी, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क का कैच लपकते हुए ऑस्ट्रेलिया को 35 ओवर में 163 रनों पर रोकने में मदद की। इस प्रदर्शन के बाद रिजवान का नाम उन बेहतरीन विकेटकीपरों में दर्ज हो गया है जिन्होंने एक पारी में 6 कैच पकड़े हैं।
एक पारी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर
• मोहम्मद रिजवान बनाम ऑस्ट्रेलिया - 6 कैच (2024)
• सरफराज अहमद बनाम दक्षिण अफ्रीका - 6 कैच (2015)
• मोइन खान बनाम जिम्बाब्वे - 5 कैच (1995)
• राशिद लतीफ बनाम श्रीलंका - 5 कैच (2003)
• उमर अकमल बनाम जिम्बाब्वे - 5 कैच (2015)
एक पारी में 6 कैच पकड़ने वाले अन्य दिग्गज विकेटकीपर
रिजवान से पहले कई दिग्गज विकेटकीपर जैसे एडम गिलक्रिस्ट, एलेक स्टीवर्ट, मार्क बाउचर, जोस बटलर और क्विंटन डी कॉक भी यह कारनामा कर चुके हैं।
मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 35 ओवर में 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद पाकिस्तान ने 164 रनों का लक्ष्य सिर्फ 26.3 ओवर में 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।