एजुकेशन न्यूज़

UPTET का रिजल्ट जारी, Primary में 38% और Upper Primary की केटेगरी में 28% सफल

यूपीटीईटी रिजल्ट updeled.gov.in पर जारी कर दिया गया है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार प्राथमिक स्तर की टीईटी में 39 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं.

टीईटी के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 4,43,598 (38.67 या 39 प्रतिशत) पास हैं। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) सफल हैं।

  1. क्या रहा पास प्रतिशत
    प्राथमिक स्तर की यूपीटीईटी में 39 और उच्च प्राथमिक स्तर की यूपीटीईटी परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं।
  2. प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 4,43,598 (38.67 प्रतिशत) पास हैं। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) सफल हुए।
  3. 8 प्रश्न मिले गलत, सभी के मार्क्स सभी कैंडिडेट्स को मिले
    परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने गुरुवार को यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की जारी की थी। प्रश्न पत्र में 8 प्रशनों को गलत माना गया। इन सभी के मार्क्स सभी परीक्षार्थियों को दिए गए। इसमें पांच प्रश्न प्राथमिक और तीन उच्च प्राथमिक के हैं। यूपीटीईटी 2021 में नौ प्रश्नों के उत्तर के विकल्प बदल दिए गए है। परीक्षा नियामक की ओर से जारी उत्तरकुंजी के बाद छात्रों ने आपत्ति दर्ज की थी। इसे संज्ञान में लेते हुए नियामक ने उच्च प्राथमिक के चार और प्राथमिक के पांच प्रश्नों के विकल्प को बदल दिया है।
  4. यूपीटेट पास अभ्यर्थी होंगे इन स्कूलों में शिक्षक बनने के पात्र
  • ऐसे सभी स्कूल जो राज्य सरकार द्वारा संचालित हों।
  • स्थानीय निकाय व जिन्हें राज्य सरकार/ बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा समय-समय पर संबद्धता/ मान्यता प्रदान की गई हो।
  • जो राज्य सरकार से सहायता प्राप्त हों।
  • ऐसे समस्त स्कूल जिन्हें किसी भी राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त हो तथा जिन्हें राज्य सरकार द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया हो।
  1. UPTET Result 2021 Live Updates: 2011 से अब तक साल दर साल कितने हुए पास।
    वर्ष : उत्तीर्ण
    2011 : 5,72,499
    2013 : 1,02,755
    2014 : 1,94,700
    2015 : 1,46,415
    2016 : 75,364
    2017 : 94,311
    2018 : 5,74,783
    2019 : 3,54,703
    2021 : 6,60,592
    कुल : 21,15,530
  2. 5 साल की बजाय आजीवन मान्य हुआ यूपीटीटीईटी सर्टिफिकेट
    पहले यूपीटीईटी का सर्टिफिकेट 5 साल मान्य था। लेकिन योगी सरकार ने इसे लाइफटाइम वैलिड कर दिया। लेकिन आगामी शिक्षक भर्ती में आयु संबंधी नियमों पर भी खरा उतरना होगा। आयु मानक से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. UPTET Result 2021 : जानें यूपीटेट कटऑफ और पासिंग मार्क्स
    जनरल और ईडबल्यूएस – 60 फीसदी और 90 मार्क्स
    अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 55 फीसदी और 82.5 मार्क्स
    अनुसूचित जाति (एससी) 55 फीसदी और 82.5 मार्क्स
    अनुसूचित जनजाति (एसटी) 55 फीसदी और 82.5 मार्क्स
  4. क्यों होती है यूपीटीईटी
    UPTET 2021 : दरअसल बच्चों के फ्री एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एनसीटीई) दवारा जारी की गई अधिसूचना के तहत कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता तय की गई हैं। नियम के मुताबिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने के लिए एक टीईटी पास करना आवश्यक योग्यता रखी गई है। टीईटी का आयोजन एनसीटीई द्वारा तय किए गए नियमों के मुताबिक होगा।
  5. यूपीटीईटी रिजल्ट जारी करने में क्यों हुई देरी
    UPTET Result 2021 : विधानसभा चुनाव के कारण UP TET Result जारी नहीं हो सके थे। चुनाव के बाद शपथग्रहण और मंत्रिमंडल गठन में समय लग गया। इसके बाद विभागों का बंटवारा हुआ। लेकिन इस बीच परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली। अब आखिरकार शासन की अनुमति मिलने के बाद परिणाम जारी किया जा रहा है।
  6. UPTET Result 2021 : शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं की सरकार से गुहार
    शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं ने कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने 16200 पदों पर भर्ती निकालने की बात कही थी जो न्यायसंगत नहीं है। प्रशिक्षुओं की मांग है कि यूपीटीईटी 2021 के परिणाम के बाद 51112 और 16200 पदों को जोड़कर करीब 70 हजार पदों पर नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाए।
Aman Yadav

Aman Yadav covers National, International, Business, and Entertainment Sections. he believes that writing a news article is a different form of writing because news articles present information in a specific way. Hence, he tries to convey all the relevant information in a limited word count and give the facts to the audience concisely.

Recent Posts

लखनऊ की इति राज बनीं मिसेज इंडिया यूनिवर्सल की फर्स्ट रनर अप..

लखनऊ की पूर्व एंकर इति राज ने मिसेज इंडिया यूनिवर्सल 2023 फर्स्ट रनरअप का खिताब…

12 months ago

एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का रिलीज हुआ जबरदस्त Teaser..

2002 के गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का टीजर…

12 months ago

2% इंट्रेस्ट लोन का जाल, चीन के चक्कर में पड़कर कहीं बांग्लादेश भी न बन जाए श्रीलंका..

1971 में अस्तित्व में आए बांग्लादेश चीनी कर्ज में फंसता जा रहा है. बांग्लादेश के…

12 months ago

कैलिफोर्निया में राहुल गांधी, बीजेपी ने कहा, ‘पीएम मोदी बॉस हैं’ यह बात कांग्रेस नेता नहीं पचा सकते..

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नई संसद में…

12 months ago

‘रवींद्र जडेजा BJP कार्यकर्ता, उनकी बदौलत CSK ने जीती IPL ट्रॉफी’, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई का बयान..

तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नमलाई ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार आईपीएल विजेता बनने…

12 months ago